Bihar BPSC Teacher TRE 2nd Recruitment 2023। बिहार शिक्षक भर्ती -2 में निकला बंपर भर्ती, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन।

 

Bihar BPSC Teacher TRE 2nd Recruitment 2023 : अगर आप से भी बिहार शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है आपको बता दे कि बिहार सरकार के द्वारा Bihar BPSC Teacher TRE 2nd Recruitment 2023 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है आईए जानते हैं बिहार शिक्षक भर्ती tre -2 में कितनी पदों का भर्ती निकला गया है और इसे अप्लाई करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे। सभी जानकारी नीचे आर्टिकल में बताई गई है।

Bihar BPSC Teacher TRE 2nd Recruitment 2023

बिहार लोक सेवा आयोग राज्य में दूसरा चरण का भारती का विज्ञापन शनिवार को जारी कर दिया है। वही बीएससी की इस भर्ती में लगभग 70000 पद पर अभ्यर्थियों का चेयर किया जाना है आपको बता दे की 69706 पोस्ट इस भर्ती के जरिए भरे जाएंगे जिसमें पोस्ट का नाम इस प्रकार है।

Post Name तथा Total Post

1. Middle School Teacher Class 6-8 – 31982
2. TGT Teacher Class 9-10 – 18877
3. TGT Teacher Class 9-10 (special) – 270
4. PGT Teacher Class 11-12 – 18577

बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद के द्वारा कल शिक्षक भर्ती 2 का ऐलान करते हुए यह निर्देश दिया गया कि TRE-1 में रिक्त रह गए पदों की भी नई शिक्षक भर्ती में शामिल किया जा सकता है। बिहार शिक्षक भर्ती 2023 का नया नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया है। भर्ती में रिक्तियों को संख्या के अलावा आयोग ने 5 नवंबर 2023 से 25 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन चलने वाली आवेदन की प्रक्रिया के लिए निर्देश जारी किए हैं।

इसके अलावा आप सभी को बता दे कि बिहार शिक्षक भर्ती 2023 में उच्च प्राथमिक वर्ग में सबसे ज्यादा खाली स्थान गणित और विज्ञान में लगभग 11000 पद हैं। अभ्यर्थियों को सामाजिक विज्ञान विषय के लिए करीब 8000 रिक्तियां खाली हैं। जबकि अभ्यर्थियों द्वारा दिए जा रहे नोटिफिकेशन कोटी वाली रिक्तियां आवेदन योग्यता परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar BPSC Teacher TRE 2nd Recruitment 2023 Overview 

Post Name  BPSC Teacher TRE 2nd Recruitment 2023 
Type Of Article  Latest Job 
Who Can Apply This Form  All India Applicants Can Apply
Total Vacancy  69706
Application Mode  Online Apply
Online Application Starts  05/11/2023
Last Date Of Online Application 25/11/2023
Stage  2nd 
Exam Start Date 07/12/2023
Exam End Date 12/12/2023 

 

शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए दिशा निर्देश (Bihar BPSC Teacher TRE 2nd Recruitment 2023)

यहां पर अगर आप शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो सबसे पहले यहां पर दी गई सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक पढ़े।

आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थियों के पास वैलिड और वर्किंग कंडीशन में ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।

शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन के लिए आवेदन योग्यता संबंधित दी गई शर्तों के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध हो।

ऑनलाइन आवेदन करने के वक्त अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज की स्टैंड कॉपी स्कैन करना होगा और अपलोड करना होगा।

जिस कंप्यूटर डेस्कटॉप लैपटॉप से आवेदन कर रहे हैं उसमें अच्छी क्वालिटी का वेबकैम भी होना अनिवार्य है। साथी यह भी ध्यान रखें कि आपका बैकग्राउंड सफेद या हल्के रंग का ही हो।

ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर के स्टैंड इमेज जेपीजी फॉर्मेट में होना अनिवार्य है और अधिकतम साइज 15 केबी, डाइमेंशन 220×100 पिक्सल में हो।

How To Fill BPSC Teacher TRE-2 Online Form 2023

बीपीएससी ने प्राथमिक शिक्षक, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक टीजीटी और स्नातकोत्तर शिक्षक गत भारतीय अधिसूचना 2023 जारी कर दिया गया है। और बीपीएससी स्कूल शिक्षक परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर 2023 से 14 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए नीचे ऑफिशियल लिंक दिया गया है। इसके साथ ही नोटिफिकेशन का लिंक भी नीचे दिया गया है।

उम्मीदवार बीपीएससी नवीनतम स्कूल शिक्षक चरण -2 भारती 2023 आवेदन पत्र को सरकारी परिणाम भर्ती नवीनतम नौकरी अनुभाग में आवेदन करने से पहले अधिसूचना को सही ढंग से पढ़ लें।

कृपया सभी दस्तावेज की जांच करें और एकत्र कर ले हस्त लेखन, पात्रता और आईडी प्रमाण पत्र, पता विवरण, मूल्य विवरण अपने पास रखें।

इसके बाद भर्ती फॉर्म से संबंधित तैयारी जैसे स्कैन दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर, आईडी, अंगूठा प्रमाण पत्र इत्यादि रखें।

आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्व लोकल में सभी कलम को ध्यान से अच्छी तरह से जांच लें।

यदि किसी भी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क करने का भुगतान आवश्यक है तो उसे जमा करने होगा यदि आपके पास आवश्यक आवेदन शुल्क नहीं है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है।

इसे अंतिम रूप में सबमिट करें और प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़े >>>

भूटान से जुड़ी यह बातें इस दुनिया से अलग बनाती है। Amazing Facts About Bhutan In Hindi | Bhutan Country

Bihar Board Matric Dummy Admit Card 2024 Download Link : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड हुआ जारी

चार चरणों में होगा पूरी आवेदन की प्रक्रिया।

बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरा चरणों में होगा। वही पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जबकि दूसरे चरण में आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन कर आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक कर आवेदन भरें और अंत में चौथे चरण में भरे हुए आवेदन की प्रिंट कॉपी अपने पास रखें। आवेदन प्रक्रिया में कोई दिक्कत आने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9297 739013 पर संपर्क कर सकते हैं।

Bihar BPSC Teacher TRE 2nd Recruitment 2023 – Important Links 

Apply Online Click Here
Download Notification  Click Here
Official Website Click Here 
Ankit वैश्यकीयार

Ankit Vaishykiyar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ankit Vaishykiyar is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment