Beautiful IAS Officer : ये है देश की सबसे खूबसूरत और खतरनाक IAS ऑफिसर, इनके आगे बॉलीवुड एक्टर्स भी हो जाएंगे फेल।

Beautiful IAS Officer : बेटी को चांद जैसा ना बनाओ की सब घूर के देखे, बेटी को सूरज जैसा बना ताकि घूरने से पहले नजरे झुक जाए। भारत में सबसे ज्यादा कठिन और रिस्पेक्टिव जॉब है IAS और IPS का।

पहले ज्यादातर आईएएस और आईपीएस अधिकारी लड़के ही बनते थे। लेकिन अब कई कमाल की लड़कियों ने IAS और आईपीएस ऑफिसर बन के दिखाया है। और यह खूबसूरत ही नहीं बल्कि उनके नाम से गुंडे भी थर – थर कांपते हैं। आईए जानते हैं देशभर में 5 सबसे खूबसूरत आईएएस ऑफिसर (Beautiful IAS Officer) कौन है। यह तेज तर्रार ऑफिसर किसी एक्ट्रेस या मॉडल से काम नहीं दिखते हैं। इन IAS ऑफिसर के सामने बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पानी भर्ती नजर आती है।

IAS अपाला मिश्रा।

झारखंड के दरबार की रहने वाली IAS अपाला मिश्रा लेडी सिंघम के नाम से भी जानी जाती है। जिन्होंने 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद यह इस समय गाजियाबाद में रह रही है। इनके पिता रिटायर्ड ऑफिसर हैं और मां अल्पना मिश्र दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। इसके अलावा उनके भाई भी आर्मी रिटायर्ड ऑफिसर रह चुके हैं।

IAS टीना डाबी और रिया डाबी

यूपीएससी टॉपर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियां में रहती ही है। टीना डाबी के साथ-साथ उसकी बहन IAS आधिकारिक रिया डाबी भी अपनी बहन से काम नहीं है। दोनों बहन IAS के ऑफिसर है। टीना डाबी साल 2016 में बैच की IAS Toppers रह चुकी हैं। जबकि उनकी छोटी बहन रिया डाबी ने साल 2021 में यूपीएससी क्रैक किया था और रिया दबी की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 15वीं रैंक को हासिल किया था टीना डाबी जैसलमेर में 15वीं कलेक्टर हैं।

IAS तन्नू जैन

तनु जैन भी आईएएस ऑफिसर बनी है। यह 2014 बैच की आईएएस ऑफिसर है। तनु जैन का जन्म 17 जुलाई 1986 को राजधानी दिल्ली में हुआ था।

तनु जैन प्रोफेशनल से एक डॉक्टर थी। लेकिन अपनी डॉक्टरी को छोड़कर आईएएस ऑफिसर बनी। तनु के पिता एक बिजनेसमैन है और मां एक ग्रहणी है तनु जैन ने वात्सल्य कुमार से शादी की है।

ये भी पढ़े >>> Sundar Pichai Phones: सुंदर पिचाई यूज करते है 20 स्मार्टफोन? जाने कितनी बार बदलते है पासवर्ड ?

आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख

आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत मुख 2018 में यूपीएससी क्रैक किए थे। इसके बाद उन्हें आईएएस ऑफिसर बनाया गया। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उनकी रैंक पांचवी थी। सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 28 में 1996 को मध्य प्रदेश भोपाल में हुआ था।

उन्होंने भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किए थे। इनके पिता इंजीनियर है और मां सुनीता देशमुख टीचर हैं सृष्टि जयंत ने 2019 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ नागार्जुन से शादी की थी।

IAS परी बिश्नोई

राजस्थान के बीकानेर में रहने वाली परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 में हुआ था। यह दो बार यूपीएससी की परीक्षा में असफल हुई जिसके बाद इन्होंने 2019 में कामयाबी पाई। परी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 30वीं रैंक को हासिल किया था। परी के पिता वकील हैं और मां इंस्पेक्टर है। परी बिश्नोई अपनी 12वीं और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही आईएएस ऑफिसर (IAS Officer)  की तैयारी कर शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़े >>> Indian Railway : बिहार में जल्द दौड़ सकता है 5 नई एक्सप्रेस ट्रेन , पीएम मोदी ने दिए सभी लोगों को बहुत बड़ा तोहफा देख लीजिए लिस्ट

Ankit वैश्यकीयार

Ankit Vaishykiyar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ankit Vaishykiyar is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment