Anganbadi News :
आपको बता दें कि कबीरधाम जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंगलवार यानी कल विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली करने वाले हैं । यह आयोजन छग वीरांगना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायता संघ के बैनर तले होंगे। संघ की जिले अध्यक्ष पार्वती यादव ने बताएं कि जिले के बूथ लेवल अधिकारी का कार्य विशेषता :आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करते हैं।
Anganbadi News :
जिसके वर्ष भर कर पारिश्रमिक मात्र ₹6000 मिलते हैं । जो की कार्य को दृष्टिगत रखते हुए बहुत कम है ।इसके अलावा बीएलओ का 1 वर्ष का पारिश्रमिक ₹6000 से बढ़कर ₹20000 किए जाएं।
ऐसे में प्रत्येक बीएलओ को एक नया मोबाइल और रिचार्ज करने का खर्च प्रदान किया जाए । ताकि वे अपना कार्य सुचारू रूप से कर पाए सभी बीएलओ को आने-जाने का यात्रा भत्ता दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहाकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए।
Anganbadi News :
ऐसे में जब तक आंगनबाड़ी कर्जकर्ताओं को सहकारिताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं किए जाते हैं । तब तक शासन द्वारा प्रधान सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ जैसे अटल सेवा योजना ,अंत्योदय राशन कार्ड योजना, महतारी वंदना योजना आदि की सुविधा प्रदान किया जाए । अगर हमारी समस्याओं का निवारण 15 दोनों के अंदर नहीं किए गए । तो हम सभी बीएलओ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश हो जाएंगे।
येभी पढ़ें >>>>
Earning Idea : 2024 में घर बैठकर करें कमाई, Google के साथ मिलकर अपने मोबाइल फोन से कमाई करे ₹100000 महीना।
Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.