Rules Change : 1 फरवरी 2024 से नए नियम, जानिए आपके जेब पर कितना पड़ेगा असर।

Rules Change From 1st February 2024 : 1 फरवरी 2024 से बजट सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में 1 फरवरी से बहुत सारे नियमों में बदलाव किए जाएंगे। जैसे 1 फरवरी से पेंशन फंड, NPS से पैसे निकालने और बल्क ईमेल से जुड़े नियमों में बदलाव किए जाएंगे। पैसों से जुड़ी यह बदलाव कई लोगों की जिंदगी पर सीधा असर डालने वाला है। इसके साथ ही यह बदलाव फरवरी महीने से शुरू होने वाला है। आईए जानते हैं क्या-क्या 1 फरवरी 2024 से नए बदलाव (Rules Change From 1st February 2024) होंगे।

NPS से पैसे निकालने के नियम में होंगे बदलाव (NPS Rules Change) 

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के द्वारा पेंशन फंड की आंशिक निकासी के नियम में बदलाव होगा। आपको बताने की दिसंबर 2023 में PFRDA ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किए हैं वही 1 फरवरी से यह नियम को लागू किए जाएंगे।

नए निर्देशानुसार के अनुसार, एनपीएस ग्राहक इन कारों से आंशिक निकासी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च, कानूनी रूप से गोद लिए गए बच्चों भी इस सूची में शामिल होंगे ग्राहक के बच्चों की शादी का खर्च और ग्राहक के शादी पर घर या फ्लैट खरीदने का निर्माण के लिए भी पैसा निकाला जा सकता है।

Fast Tag के नियमों में बदलाव

NHAI ने Fast Tag के नियमों में बदलाव करते हुए अब केवाईसी (KYC) को अनिवार्य कर दिया है। जिन वाहनों का फास्टैग पर केवाईसी पूरा नहीं होगा उन्हें निष्क्रिय कर दिया जाएगा ऐसे में आप इस काम को 31 जनवरी तक जरूर पूरा कर लें।

एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में होगा बदलाव

LPG Gas सिलेंडर के दाम में बदलाव होंगे। आप सभी को पता होना चाहिए कि सरकार के द्वारा प्रत्येक महीने 1 तारीख को घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic LPG Gas Cylinder) और कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव किए जाते हैं। वही 1 फरवरी 2024 से बजट सत्र शुरू होने वाला है। उम्मीद जताया जा रहा है कि एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में गिरावट देखने को मिल सकती है।

लोकसभा चुनाव की नजदीक है बीजेपी सरकार चुनावी माहौल बनाने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर दामों में और भी गिरावट कर सकती है। आपको बता दे कि पिछले कुछ महीने पहले एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में ₹200 की कटौती की गई थी।

SBI Home Loan Offer New Rules

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष होम लोन अभियान चला रहा है इसके तहत ग्राहकों को होम लोन पर 65 बीसी की विशेष छूट मिल रही है इसके साथ ही ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस पर भी छूट मिल रहा है ग्राहक इस खास छठ का फायदा 31 जनवरी 2024 तक उठा सकते हैं।

पंजाब एंड सिंद बैंक स्पेशल FD

पंजाब एंड सिंद बैंक ने ग्राहकों के लिए 444 दिनों की FD योजना धनलक्ष्मी 444 दिन की शुरुआत की है। इस योजना में निवेश करने वाले को जमा राशि पर 7.60 फ़ीसदी का ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इस योजना की समय सीमा 31 जनवरी 2024 को खत्म हो जाएगी।

IMPS के नियमों में होगा बदलाव

1 फरवरी से IMPS के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी लाभार्थी का नाम जोड़ भी ₹500000 तक का फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए एनपीएस ने 31 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी किया। जिसमें नियमों को बदलकर अब सिर्फ खाताधारक का खाता नंबर और मोबाइल नंबर जोड़कर ₹500000 तक की रकम एक खाते से दूसरे खाते तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

अब इस राज्य में हर महीने आएगी बिजली का बिल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिंह के द्वारा बताया गया है कि हर महीने बिजली का बिल भेजा जाएगा। और इसका पायलट प्रोजेक्ट फिलहाल 1 फरवरी से 4 जिलों में शुरू होगा। आपको बता दे कि इस साल हिसार, महेंद्रगढ़, करनाल और पंचकूला में मासिक बिलों का भुगतान किया जाएगा।

सावरेन गोल्ड बॉन्ड की नई किस्त जारी होगी

अगर सावरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आ रहा है ऐसे में आप SGB 2023-24 सीरीज IV में 12 फरवरी से 16 फरवरी 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़े >>> Agniveer new Rules : अग्निवीर वाले खुशी से झूम उठेंगे, अब 4 वर्षों के सेवा में बड़ा बदलाव।

Ankit वैश्यकीयार

Ankit Vaishykiyar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ankit Vaishykiyar is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment