LPG Prices 1 February : बजट के दिन ही सभी लोगों को लगा झटका, एलपीजी सिलेंडर के बढा रेट

LPG Prices 1 February : अगर आप भी भारत देश के निवासी हैं तो आपको बता दें कि बजट से ठीक पहले एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़ाया गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ने आज 1 फरवरी को एलपीजी से लेकर एटीएम तक के दम अपडेट किए हैं। ऐसे में आज यानी गुरुवार को एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में ₹14 मांगे हुए हैं या बढ़ोतरी दिल्ली ,जयपुर ,इंदौर, लखनऊ ,अहमदाबाद ,मेरठ, आगरा, मुंबई समेत पूरे देश में हुआ है । हालांकि रेट केवल 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के बदले गए हैं । वहीं 14 पॉइंट 2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं‌।

आपको बता दें कि आगरा में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 1817.5 का हो गए हैं । ऐसे में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर अब जयपुर में 2046, लखनऊ में 1883 रुपए और हैदराबाद में 1866.5 हो गए हैं । नागपुर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1947.5 में आज से मिलेंगे तो इंदौर में 1876 में बिकेंगे।

अभी भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट की कीमत दिल्ली में 903 रुपए हैं तो कोलकाता में 929 आज 1 फरवरी को मुंबई में 902.50 रुपए और चेन्नई में 918.50 हैं । आपको बता दें की आखिरी बार घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 30 अगस्त 2023 को वाले थे वही 1 मार्च 2023 को एलजी के रेट दिल्ली में 1103 रुपए प्रति सिलेंडर थे। इसके बाद एक ही बार में ₹200 सस्ता कर दिए गए।

LPG Prices 1 February : सिलेंडर आज इस रेट में मिलेंगे

आपको बता दें कि आज कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 1755.50 रुपए की जगह 1769.50 रुपए में मिलेंगे। वहीं कोलकाता में यह एलपीजी सिलेंडर 1869 की जगह आज से 1887 रुपए में मिलेंगे । मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1708.50 से बढ़कर 17 23.50 रुपए और चेन्नई में 1924 पॉइंट ₹50 से बढ़कर 1937 रुपए के हो गए हैं।

LPG Prices 1 February : रेट 50 बार बदले

एक और जहां घरेलू सिलेंडर के रेट पिछले तीन वर्ष में केवल 17 बार वाले तो वही कमर्शियल सिलेंडर के रेट लगभग हर महीने बदले ऐसे में इन बदलाव की वजह से उपभोक्ताओं को कभी राहत तो कभी दिक्कत हुआ । आईओसी के आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी 2021 को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1349 रुपए थे । तब से अब तक 50 बार दाम बदला जा चुका है।

येभी ढ़ें >>>> LPG Gas Cylinder New Rule : एलपीजी गैस सिलेंडर वालों को बल्ले-बल्ले, यूपी सरकार दे रही है फ्री गैस सिलेंडर।

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ।

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment