Bank Of Baroda ने ग्राहकों को दी 2024 में पहली बार बड़ी खुशखबरी, देखें पूरी जानकारी।

Bank Of Baroda FD Rates : बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दरअसल 2024 में पहली बार बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा एक बड़ा तोहफा ग्राहकों के लिए लाया गया है। जी हां बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने नए साल में पहली बार ग्राहकों को बड़ा गिफ्ट दिया है अब ग्राहकों को कई टेन्योर वाली फिक्स डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज का लाभ मिलेगा। आईए जानते हैं Bank Of Baroda का पूरी ब्याज दर क्या है?

Bank Of Baroda FD Rates

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के जितने भी ग्राहक हैं उनको बैंक के तरफ से 2024 में पहली बार बड़ा गिफ्ट मिला है। अब ग्राहकों को कई टेन्योर वाली फिक्स डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज का लाभ मिलेगा। बैंक ने कई मैच्योरिटी वाली जमा ब्याज दरों पर फिक्स डिपाजिट इंटरेस्ट रेट (Fixed Deposit Interest Rate) को 10 BPS से 125 BPS तक बढ़ा दिया है। यह दरें 2 करोड रुपए से काम की जमा पर लागू होगा।

देश के बड़े सरकारी बैंक की गिनती में बैंक ऑफ़ बड़ोदा शामिल है। जहां पर करोड़ों ग्राहकों को खुशखबरी मिला है। बैंक ऑफ़ बरोदा (Bank Of Baroda) बल्क FD पर ब्याज दरें रिवाइज कर दी है। यह नई दरें 12 फरवरी 2024 से लागू हो गई है। बल्क FD का मतलब यह है कि 2 करोड रुपए से लेकर 10 करोड रुपए की एफडी। बैंक बल्क एफडी पर अधिकतम 7.80 फ़ीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़े >>> New Note Bundle : शादी में उड़ने के लिए चाहिए 10 और ₹20 के फ्रेश नोट, तो यहां से करें बुक।

Bank Of Baroda की FD पर नई ब्याज दरें

  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आम लोगों के लिए 7 दिन से 14 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 3 फ़ीसदी से बढ़कर 5 फ़ीसदी कर दिया है।
  • इसी प्रकार 15 दिन से 45 दिन की फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 5 फ़ीसदी किया गया है।
  • बैंक में 46 दिन से लेकर 90 दिन की टेन्योर पर पांच फ़ीसदी से बढ़कर 5.50 फ़ीसदी कर दिया है।
  • इसी प्रकार 91 दिनों से लेकर 180 दिन की फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें पांच फ़ीसदी से बढ़कर 5.6 फ़ीसदी कर दिया है।
  • इस बैंक ने 181 दिन से 210 दिन के टेन्योर पर 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी।
  • इसी प्रकार 211 से 270 दिन की टेन्योर पर ब्याज दर 6.75% मिलती है।
  • 271 दिन से 1 साल की बैंक एफडी पर ब्याज दर बढ़कर 6.75% हो गया है।
  • 1 साल से अधिक की अवधि पर फिक्स डिपाजिट ब्याज दर 7.45% से लेकर 7.80% तक मिलती है।

ये भी पढ़े >>> RBI के पाबंदियों के बाद अब PayTm के करोड़ों यूजर्स के लिए बुरी खबर, जारी हुआ दो बड़े अपडेट।

Ankit वैश्यकीयार

Ankit Vaishykiyar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Ankit Vaishykiyar is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Note (नोट) :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google Search से लीं गयीं ,कृपया खबर (News) का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.

Leave a Comment